खबर - संजय बारी
माउंट आबू (सिरोही)-- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (सिरोही) में चल रहे नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का उद्घाटन मथूरा (लखनऊ) विधायक पूर्ण प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण भारत तथा मित्र देश नेपाल से आए करीबन दौ हजार मीडियाकर्मियों में से झुंझुनू जिले के 6 पत्रकारों को शामिल किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से आए पत्रकारों का प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे शांति सद्भावना आध्यात्मिकता तथा राजयोग मेडिटेशन व अध्यात्मिक ज्ञान स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के चल रहे अभियान व भारत को विश्वगुरु बनाने और सनातन देवी - देवता धर्म की स्थापना का चल रहे कार्य में सहयोग देने के लिए मीडिया से आह्वान किया गया।
इस अभियान को आमजन तक पहुंचाने की अहम भूमिका मीडिया को निभाने को कहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीके दादी जानकी मुख्य पृशासिका ब्रह्मकुमारी,बीके निरवेर महासचिव ब्रह्मकुमारी ,दादी रतन मोहिनी संयुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्मकुमारी,बीके करुणा ,विशिष्ट अतिथी मथुरा विधायक पुरण प्रकाश ,संदीप चौहान , कमल दीक्षित , बहन बीके शीलू ,के विक्रम राव ,मुख्य अतिथि बहन निर्मला सी यांलिगर सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर दूरदर्शन केंद्र बेंगलुरू, दीनबंधु चौधरी एडिटर इन चीफ दैनिक नवज्योति अजमेर ,कोऑर्डिनेटर बहन चंद्रकला आदि थे। अतिथियों का शाॅल ओढाकर व पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध नटराज नृत्यसाला बेंगलुरु के निर्देशक राजू भाई के नेतृत्व में कलाकारों ने विश्व पिता का झंडा फहरा रहा नामक सिर्फ गीत नृत्य प्रस्तुत किया ।इससे पूर्व आयोजित स्वागत सत्र का शुभारंभ मूल रूप से आस्ट्रेलिया निवासी डेविड भाई ने बांसुरी वादन से किया।
Categories:
Jodhpur Division
Latest
Sirohi Distt
Sirohi News