गुरुवार, 26 सितंबर 2019

‘‘पोदार ट्रस्ट द्वारा शेखावाटी आँचल में शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ‘‘ - रवि जैन, जिला कलेक्टर

‘‘ दीक्षान्त समारोह ‘‘
नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी बी पोदार काॅलेज द्वारा दीक्षांत समारोह 26 सितम्बर 2019  गुरूवार को महाविद्यालय के डाॅ रामनाथ पोदार सभागार में आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री रवि जैन, जिलाधीश , झुन्झुनूं रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रो नवीन माथुर, कुलपति जगन्नाथ विश्वविधालय , जयपुर ने की। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती वंदना से की गई। स्वागत श्रृंखला में जिलाधीश  महोदय का स्वागत पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू द्वारा, पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  एम डी शानबाग जी का स्वागत पोदार काॅलेज के प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इसी क्रम में माननीय कुलपति महोदय प्रो नवीन माथुर का स्वागत पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ वी एस शुक्ला द्वारा किया गया। पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू को  स्वागत पोदार काॅलेज के उपप्राचार्य डाॅ विनोद सैनी  द्वारा माला  पहनाकर, पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ वी एस शुक्ला का डाॅ आर के पाण्डेय द्वारा माला पहनाकार किया गया। स्वागत सत्कार के पष्चात पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत परिचय दिया गया एवं उनके द्वारा पोदार ट्रस्ट एवं पोदार महाविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास बताया गया। 

ततपश्चात जिलाधीश महोदय रवि जैन ने उपस्थित स्त्रोताओं को उदबोधित किया अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पोदार काॅलेज का इतिहास बहुत ही गौरवपूर्ण है। यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅॅू। पोदार ट्रस्ट एवं पोदार परिवार द्वारा शिक्षा  के क्षेत्र में दिया जा रहा योगदान देश भर में सराहनीय है। आयोजन के लिए मैं आयोजकों को साधुवाद देता हूॅ। मैं सम्मानित विद्यार्थियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूॅॅ। 

समारोह में विश्वविधालय  वरीयता सूची में अव्वल रहे पोदार काॅलेज के विद्यार्थियों को मंचस्थ अतिथियों के द्वारा उपाधियां प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रो नवीन माथुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए जीवन में शिक्षक व शिक्षा  के प्रति सम्मान की भावना अपनाने के लिए प्ररित किया। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता हैै। साथ ही जीवन में अनुशासन  बनाये रखने के लिए प्ररित किया। पोदार ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया। 

समारोह में नवलगढ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें डाॅ दयाशंकर  जांगिड, अन्तराष्ट्रीय चेयरमेन अलाॅइन्स क्लब, श्री रविन्द्र पुरोहित,  श्री कैलाश चोटिया, समाज सेवी, प्रो गिरधारी लाल, श्री सुभाष मील, श्री महेश  मिश्र, श्री रामकुमार सिंह प्रमुख है। पोदार महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह नें आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन डाॅ विनोद सैनी एवं श्री अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस भव्य समारोह में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।   

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि काॅलेज स्तर पर ऐसे भव्य कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों  का उत्साहवर्धन होता रहे। साथ ही सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 





Share This