खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ कहते हैं कि तब सरकार ने अपने फैसले के समर्थन में तर्क देते हुए कहा था कि परोक्ष चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग होती है और पैसे का बेजा इस्तेमाल होता है लेकिन अब बदलाव के बाद सराफ ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए सरकार से ही पूछा कि उसके पुराने तर्क अब कहां गए। सराफ ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने जिस तरह से यू-टर्न लिया है। वह कई सवाल उठाता है पूर्व मंत्री ने पूछा कि क्या सरकार मोदी की लहर से घबरा गई है या उसके पास अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने के बाद कोई ठोस मुद्दे नहीं बचे हैं। सराफ ने कहा कि अगर कांग्रेस चुनाव के तरीके में बदलाव करके जीतने की सोच रही है तो यह सिर्फ कांग्रेस की खुशफहमी है। उन्होंने कहा कि चाहे प्रत्यक्ष हो या परोक्ष या फिर कोई तीसरा तरीका भी सरकार खोज लाए तब भी निकाय चुनाव में पलड़ा बीजेपी का ही भारी रहने वाला है।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News