नवलगढ़ - सोशल मीडिया पर माँ दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी मांग की है। इस सम्बन्ध में नवलगढ़ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया है पुलिस के अनुसार जग्गुका वाली ढाणी के अमित सैनी ,विशाल चोटिया ,श्याम तंवर ,रविकांत सैनी आदि ने रिपोर्ट में बताया की राजेश,अभिनव ,मनोज व् जीतेन्द्र फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं की फोटो अपलोड कर अपमानजनक टिप्पणियां करते है। इस कारण लोगो की धार्मिक भावना आहत हो रही है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सुनील साम्भारा , गौतम खंडेलवाल ,बजरंग दल के तहसील प्रमुख अमित कुमार सैनी ,विशाल सिंह ,रविकांत सैनी हर्ष , कुलदीप बाल्मीकि ,उम्मीद बाल्मीकि ,सचिन तुनगरिया ,रविंद्र सनी आदि मौजूद थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh