Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री ॐ शिव सत्संग मंडल दुर्गापुजा 19 वाँ महोत्सव धुमधाम से मनाया गया।

नवलगढ़ -मंडल के पुजारी शेखर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी महाअष्टमी के अवसर पर संगीतमय आरती, धुप दीप, 108 दीपको से महाआरती की गई। जिसमें   मुख्य अतिथि आभा फर्टिलिटी सेंटर के डॉ हेमंत गुप्ता थे । मंडल के अध्यक्ष सुशिल  जोशी (गुरु) ने सभी का स्वागत किया। पंडित पुरुषोत्तम जोशी  ने मत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई। रात्रि को हवन किया गया।स्वर सगम पार्टी के  विकास  पारिक ने गणेश वन्दना के साथ महाआरती की शुरुवात की।आरती में  राधेश्याम सैनी ,राजाराम पेड़े वाले, महेश टेलर,मनीष  सुरेका, मनोज टेलर,पप्पू सेवका,ललित शर्मा, मुकेश जोशी, सुनील सेवका काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।