खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -मोहब्बतसरी यूथ क्लब द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित तृतीय रात्रिकालीन कबड्ड़ी प्रतियोगिता का समापन वरिष्ट ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला तिहावली ओर नबीपुरा के मध्य खेला गया जिसमें तिहावली विजयी रहा यजवेंद्र बेस्ट रेडर ओर संजय कसेरू बेस्ट डिफेंडर रहे संचालनकर्ता प्रधानाध्यापक नितिन पूनियां ने सभी आगुन्तको और सहयोग कर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शुभम अरविंद मनोज पुनीत धर्मेंद्र उत्तम अभिषेक मुकेश अनिल सुमित राहुल प्रमोद सौरव आदर्श सन्दीप सुनील विकास विक्रम आदि के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे