नवलगढ़:-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी बी पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ ए पोदार खेल परिसर में राजा रामदेव पोदार स्मृति भवन पर वनस्पति विज्ञान विभाग एमएससी उतरार्द्ध के विद्यार्थियों द्वारा अपने जूनियर्स के स्वागत के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ पोदार ट्रस्ट के निदेषक डाॅ वीएस शुक्ला व पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। जिसमें नृत्य, गायन, कैटवाॅक, मूकाभिनय इत्यादि थे। इसके बाद मिस फ्रेशर एवं मि. फ्रेशर दिव्या जांगिड एवं मि. फ्रेशर मुकेश कुमार को फ्रेशर का ताज पहनाया गया। पोदार ट्रस्ट के निदेशक डाॅ वीएस शुक्ला ने पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की तरफ से नव आगन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें सघर्ष करते हुए उपलब्धियों को हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। निर्णायक की भूमिका डाॅ राजीव कुमार पाण्डेय, सुश्री श्यामा डीडवानियाँ एवं सुश्री सुमन सैनी ने निभाई। मंच संचालन सुष्मिता, मोनिका व अंकित जांगिड ने संयुक्त रूप से किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh