बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

पोदार काॅलेज में रसायन विज्ञान विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान् माला का आयोजन

नवलगढ: आज दिनांक 10.10.2019  को रसायन शास्त्र में एक्शटेंशन लेक्चर्स के लिए डाॅ डीपीएस राठौड (पूर्व वैज्ञानिक, भाभा  परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुम्बई) तथा डाॅ वी.के. सिंह (पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय, राजगढ, अलवर)पधारे। डाॅ वी. के सिंह ने विषम चक्रीय यौगिकों का आई.यू.पी.ए.सी. नामकरण पर एवं डाॅ डी पी एस राठौड ने यूरेनियम:- नाभिकीय ऊर्जा का स्त्रोत पर बी.एस.सी. व एम.एस.सी. के विद्यार्थियों के लिये अति उपयोगी व्याख्यान दिए। व्याख्यान् माला का शुभारम्भ सरस्वती  के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह,निदेशक डाॅ वी.एस. शुक्ला व रसायन विभाग के समस्त व्याख्याता उपस्थित थे। 
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार सदैव प्रयासरत् रहते है कि विद्यार्थियों को समय-समय पर ऐसी व्याख्यान् मालाओं से लाभान्वित करवाया जाता रहना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को विषय सम्बन्धी अधिकाधिक जानकारी मिल सकें।

Share This