नवलगढ़ - दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी बी पोदार काॅलेज में विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस पर सेमीनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पेादार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि गरीबी का मापन किस प्रकार से किया जाता है उन्होंने बताया कि किस प्रकार उथान में प्रयास किये जा सकते है। सेमीनार में वक्ता के रूप में डाॅ आर एस रणवां ने अपने व्याख्यान् में बताया कि विष्व से गरीबी दूर करने हेतु षिक्षा, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी तथा रोजगार को बढावा देना होगा। साथ ही महिला सषक्तिकरण पर जोर देना होगा। स्मार्ट विलेज जैसी योजनाओं पर विचार करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र -छात्राएं एवं विभिन्न विभाग के प्रवक्तागण उपस्थित रहें।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसी सेमीनार काॅलेज स्तर पर होती रहनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सकें।