खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -नवरात्र महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का रविवार रात्रि को बाराही देवी संस्था के तत्वाधान में अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ग्यारसी लाल शर्मा ,महामंत्री अमर चंद शर्मा ,कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने सम्मान किया। पत्रकार ग्यारसी लाल शर्मा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कस्बे की कुलदेवी कहीं जाने वाली वाराही देवी की शोभायात्रा में नो शेरों की सवारी निकालने वाले कलाकार ग्यारसी लाल खांखरा व उनकी टीम का संस्था आभार व्यक्त करती है साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्र महोत्सव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने सही व्यवस्था व प्रसाद वितरण में अपना पूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को वाराही देवी, वैष्णो देवी का प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा दुपट्टा उठा कर सम्मान किया गया इस मौके पर रावत सिंह ,महेश शर्मा, जय राम सिंधी ,कन्हैयालाल सिंधी, शेरू सैनी सुमित सिंह योगेश अभिषेक परमानंद दीपचंद जोशी, श्रवण सोनी, पंकज केडिया ,अनिल गुप्ता, उमेश स्वामी ,भवानी स्वामी, जुगल पेंटर ओम प्रकाश, सुरेश नायक ,चंद्रशेखर पारीक, हरीश सिंधी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Religion