खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर। जेडीए ने जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नवाचार करते हुए सहकारी समिति एवं निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं के भूखण्ड के पट्टे के लिए 27 नवम्बर से ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। जेडीसी टी. रविकंात ने बताया कि ऑनलाईन सुविधा के तहत आवेदक ऑनलाईन आवेदन स्वयं के स्तर पर जविप्रा वेबसाईट के माध्यम से आवेदन करने के पश्चात नागरिक सेवा केन्द्र आकर मूल दस्तावेज एकबारीय सलाहकार को चैक करवाने के लिए उपस्थित होकर प्रकरण दर्ज करवा सकेगा। साथ ही जिन आमजनों को ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करने में परेशानी या असमर्थता प्रतीत होती है वह आवेदक सम्बन्धित सेवा हेतु मूल दस्तावेज लेकर नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।आवेदक को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से दी जावेगी एवं आवेदक ऑनलाईन भी आवेदन की प्रगति देख सकता है। प्रक्रिया के दौरान आवेदनकर्ता को कमिया पूरी करने के लिए ऑनलाईन समय देकर बुलाया जाएगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh