Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोती की शादी पर आपणी पाठशाला के बच्चों को कराया भोजन


अजय कुमार 
चूरू। गांव घांघू के पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगिड़ ने अपनी पोती मोनिका जांगिड़ की शादी के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित आपणी पाठशाला में पढने वाले झुग्गी-झोंपड़ियों के बच्चों को भोजन करवाया तथा पाठशाला के संचालन के लिए पांच हजार एक सौ रुपए का र्आथिक सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान मोनिका के ताऊ सत्यनारायण जांगिड़, नंदलाल रेवाड़, बीरबल नोखवाल, सुनील जांगिड़, देवकरण जांगिड़, उम्मेद मणियार आदि ने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों को ससम्मान बैठाकर भोजन करवाया। सत्यरानायण जांगिड़ ने बताया कि उनके भाई महादेव प्रसाद एवं बसंती देवी की बेटी मोनिका का विवाह शुक्रवार रात्रि को ही संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि आपणी पाठशाला के माध्यम से सेवा का एक बड़ा काम संपादित हो रहा है, जिससे समाज में मानव सेवा का संदेश प्रवाहित हो रहा है। प्रो. एचआर इसराण, महावीर नेहरा, पीआरओ कुमार अजय ने पुलिस कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ और साथियों द्वारा आपणी पाठशाला के जरिए किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए जांगिड़ परिवार की सोच को बेहतरीन बताया। महावीर नेहरा ने कहा कि मानव सेवा के इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोग सराहना के पात्र हैं। इस मौके पर सुनील जांगिड़, अजय जांगिड़, नन्दलाल रेवाड़, अंकित जांगिड़, पंकज जांगिड़, कमल कुमार, राजेन्द्र सिंह, विशाल जांगिड़,  उम्मेद मनियार, देवकरण जांगिड़ ने सहयोग किया। आपणी पाठशाला की टीम सहित कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़, दिनेश सैनी, सुनित कुमार ने आपणी पाठशाला के बच्चों को भोजन और नगद सहयोग के लिये जांगिड़ परिवार का आभार व्यक्त किया।