रविवार, 3 नवंबर 2019

बागडोदिया स्कूल में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर 510 मरीज हुए लाभांवित

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुन्दगढ़! स्व.श्री गोगराज एवं श्रीमती संतरा देवी बागड़ोदिया एवं अलायंस क्लब मुकुन्दगढ. ,अग्रवाल समाज मुकुन्दगढ.मंड़ी एवं नारायणा मल्टीस्पेशिलिटी  हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार को सेठ श्री बागडोदिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में निशुल्क  चिकित्सा शिविर  लगाया गया।शिविर  में भीलवाडा प्रवासी मुकुन्दगढ़ निवासी जुगल किशोर  बागडोदिया मुख्य अतिथि थे।  जांगिड हाॅस्पिटल नवलगढ़ के डाॅ. दयाशंकर  जांगिड ने अध्यक्षता की।
 आई बिजन के ट्रस्टी विनोद कुमार बागडोदिया, पूर्व महामंत्री अग्रवाल सम्मेलन श्रीकांत मुरारका, माई डाॅट काॅम के प्रबंधक, डाॅ. डी एन तुलस्यान, पालिका चैयरमेन सत्यनारायण सैनी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुरारीलाल टीबडेवाला, विकास बेसवाल, अग्रवाल वैश्य  सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश  अग्रवाल, वैश्य  सम्मेलन झुन्झुनूं के महामंत्री विरेन्द्र शाह, विजय जगनानी सचिव राजेन्द्र प्रसाद भोडकीवाला, रामकुमार सिंह, प्राचार्य सीताराम सोनी बतौर विशिष्ट  अतिथि मौजूद रहे। इसमें अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर  का शुभारम्भ  किया।  शिविर  में पुरोहित हाॅस्पिटल जयपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ  डाॅ. ए सी पुरोहित, डाॅ. जितेन्द्र गगलानी, डाॅ.   हार्दिक गगलानी, लीवर रोग विशेषज्ञ डाॅ. राहुल राॅय, कैंसर रोग विशेषज्ञ 
डाॅ. रोहित स्वामी, न्यूरो सर्जन डाॅ. अभिजीत हाजरा, हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. अंशुल  पाटोदिया, शिशु  रोग विशेषज्ञ डाॅ. शिखर  चन्द जैन, नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. बी एन शर्मा  ने अपनी सेवाएं दी। षिविर मे डाॅक्टर्स ने आवश्यक  परामर्श , जांच व दवाईया भी निशुल्क  दी गई।  शिविर  में 510 मरीज लाभांवित हुए। शिविर  में आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं  डाॅक्टर्स का सम्मान किया। आंखों के ओपरेशन  के लिए चिन्हित 19 मरीजों का नवलगढ के जांगिड हाॅस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन   किया जाएगा। मीडिया संगठन एमजेएफ की ओर से डाॅ. डी एन  तुलस्यान द्वारा हरघर तुलसी अभियान के अंतर्गत वितरण किए जा रहे एक हजार तुलसी गमलों के सदर्भ में मंचासिन अतिथियों को तुलसी गमले भेंट किये गए। शिविर  में नरेश  कनोई, चन्द्रपाल दूलड., राजपाल दूलड., पार्षद राजकुमार चेजारा, रमेश  टेलर, राजाराम सुरोलिया, मुरारीलाल मुरारका, श्याम सुन्दर भूत, एडवोकेट अश्विनी  महर्षि, कपिल मुरारका सहित बडी संख्या में गणमान्य जन मौजुद रहे। शिविर  में स्कूल स्टाॅफ सदस्यों का भी योगदान रहा। 


Share This