खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। मौसम परिवर्तन के साथ बढ़ते मच्छरों के प्रकोप तथा डेंगू की रोकथाम के लिए पालिका प्रशासन ने आज कई इलाकों में फोगिंग करवाई । एसआई नीरज चाहर ने बताया सोमवार को पहले दिन पालिका टीम ने वार्ड नंबर 3 सहित गौशाला रोड मंडी रेलवे स्टेशन रोड लक्ष्मणगढ़ रोड तथा नवलगढ़ रोड के इलाकों में फागिंग करवाई । पालिका अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने पालिका से फोगिंग अभियान की शुरुआत की । एसआई ने बताया कि पूरे कस्बे में जलभराव वाले स्थान गंदे नाले नालियां में फागिंग करवाई जाएगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh