खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -चौधरी मनीराम रेवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट की द्वितीय वर्षगांठ मुकुन्दगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप जी बराला के मुख्य आथित्य व समाजसेवी रामकुमार जी डोटासरा, प्रधानाध्यापक नितिन पूनिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट की संरक्षिका मनी देवी के द्वारा की गई ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनिवास रेवाड़ के द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया ट्रस्ट के सचिव गंगाधर रेवाड़ ने ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सबके सामने रखा इस अवसर पर ट्रस्ट की संरक्षिका मनी देवी द्वारा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए सात जरुरतमंद बालिकाओं को 3100-3100 रुपये के चेक भेंट किए गए । पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए वृक्षारोपण व कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमल कुल्हरी संजय बिर्ख राहुल सोटवारा सुधीर रेवाड़ सुमित रेवाड़ मदन सिंह सेवानीवर्त प्राचार्य बनवारी लाल मोरवाल मान सिंह शेखावत रामकुमार मोरवाल झाबरमल व भुदरमल सहित सेंकडो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।