खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ । बागड़ोदिया परिवार मुकुंदगढ़ व विमलेश आई केयर मेडिको वेलफेयर सोसाइटी शारदा क्रोम लिमिटेड व् जिला अंधता निवारण समिति झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन बागड़ोदिया स्कूल नगर पालिका के पास मुकुंदगढ़ में सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा । जिसमें डॉ अविनाश पुरोहित द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन रोगियों का चयन कर जांगिड़ अस्पताल नवलगढ़ में ऑपरेशन किए जाएंगे । रोगियों को दवा खाना चश्मे निशुल्क दिए जाएंगे। इस अवसर पर अन्य रोगों का भी विशाल शिविर लगाया जाएगा ।जिसमें जयपुर के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ बीएन शर्मा ,नारायणा अस्पताल जयपुर के लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल राय कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित स्वामी न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिजीत हाजरा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्मीकांत अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश पाठक हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अंशुल पाटोदिया मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मधुसूदन पाटोदिया अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। तथा निशुल्क जांच कर दवाइयां देंगे ।डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ डॉक्टर जुगल किशोर बागड़ो दीया , सिंघानिया ने अधिक से अधिक नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh