खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ ।मुकुंदगढ़ ।को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम में शुक्रवार को मुख्य बाजार में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट तथा नगर पालिका प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर राहगीरों को कपड़े के करीब 500 देले बाटे गए ।संगठन कार्यकर्ताओं तथा पालिका टीम ने सभी लोगों के साथ दुकानदारों को भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया ।संगठन के मुख्य प्रभारी भरत शर्मा पालिका के ब्रांड एंबेसेडर बसंत पारीक पालिका चेयरमैन सत्यनारायण सैनी पालिका अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार पार्षद राजकुमार चेजारा पूर्व पार्षद अशोक सुरोलिया साजिद काजी धर्मपाल शर्मा सोनू कुमावत ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताते हुए स्वच्छता के लिए लोगों को तथा मुख्य बाजार के व्यापारियों को जागरूक किया प्लास्टिक मुक्त तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh