खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर -हिंदुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राज्य मुख्यालय उदयपुर के तत्वधान में वार्षिक अधिवेशन मे शासन सचिव मंजू राजपाल स्टेट चीफ कमिश्नर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के मुख्य अतिथि के सानिध्य में नखरालो राजस्थान जयपुर में संपन्न हुआ था जिसमे अध्यक्षता उप शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 2 रामेश्वर लाल जाट रहे इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान के अंतर्गत झुंझुनू जिला सचिव मुरारीलाल इंदौरिया को सर्वश्रेष्ठ जिला सचिव के सम्मान से नवाजा गया इस अवसर पर हिंदुस्थान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र जी राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन सिंह गिल राज्य सहायक सचिव विजय धाधीच आदि उपस्थित थे। राजस्थान के शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए. झुंझुनूं के अधिकारियों ने मुरारी लाल इन्दोरिया को बधाइ संदेश भेजा.