खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इन दिनों हो रही चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा रात्री गश्त किए जाने की मांग की गई है। राजस्थान जाट महासभा क नवलगढ़ समाजसेवी महावीर प्रसाद भामू ने जिला प्रशासन से खिरोड़ सहित आसपास की ढ़ाणियों में भी पुलिस की रात्री गश्त की मांग की है। भामू ने बताया कि इनदिनों खिरोड़ क्षेत्र में चोरियों की वारदात बढ़ रही है। खिरोड़ में जहंा दो रोज पूर्व कुमावतों के मौहल्ले में स्थित गोगाजी मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगा दानपात्र में ताला तोडक़र उसमें रखे नकदी रूपए चुरा लिए गए जिसकी रिपोर्ट मंदिर पुजारी द्वारा नवलगढ़ पुलिस थाने में दे दी गई है। वहीं इससे एक रोज पूर्व गणगौरी चौक के पास स्थित एक दुकान से भी करीब दस हजार रूपए नकद एवं अन्य सामान चुराकर ले गए। इसी प्रकार तीन चार रोज पहले तुर्काणी जोहड़ी के पास खेदड़ों की ढ़ाणी में भी एक मकान से सोने चांदी के आभूषण सहित कपड़ें आदि चोरी कर लिए गए। जिनका अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है। लोगों ने बताया कि दो तीन दिनों से खिरोड़ बाजार में दुकानों के विद्युत बल्व उतार लिए गए है। गौरतलब है कि ज्यादातर ये चारियों सर्दियों के दिनों में ही होती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ग्रामीणों का सहयोग करते हुए रात्री गश्त शुरू करें ताकि बढ़ रही चारियों की वारदातों पर अंकुश लग सके।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh