Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

‘सांस’ की नई कार्यकारिणी का गठन


 खबर - जितेश सोनी 
चूरू। सरदारशहर के नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्रों के संगठन ‘सांस’ के तत्वावधान में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय से पढ़कर निकले सैकड़ों छात्रों ने भाग लेकर वर्तमान विद्र्याथियों का मार्गदर्शन किया और अपने विचार साझा किए।  इसी कड़ी में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों को आमंत्रित करके उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। र्कायक्रम में  अनिल सिन्हा, मांगीलाल धेतरवाल, निज़ाम, डॉक्टर हरीश कस्वां, एडवोकेट मुकेश पूनिया, कुंभाराम सहित अनेक वरिष्ठ छात्रों ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान सांस की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में घांघू के राजकुमार फगेडिया अध्यक्ष, रमेश कस्वां उपाध्यक्ष, नसीम खान सचिव और फूलचंद स्वामी कोषाध्यक्ष चुने गए। इस दौरान पूर्व कार्यकारिणी के संजय सैनी, पवन मर्हषि, धर्मेंद्र पूनिया, दलीप धांधू को उनकेे योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आयोजक बैच ने अपने दिवंगत साथी गोमदराम के परिवार को मंच पर सम्मानित करते हुए 51000 रुपए की र्आथिक सहायता की। कार्यक्रम का संचालन राजबाला, प्रविंद्र सिंह, कमला गोदारा ने किया।