गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

जे. जे. स्कूल ऑफ़ आर्टस मुम्बई के विद्यार्थियों द्वारा किया गया पोदार हवेली म्यूजियम का भ्रमण।

नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार हवेली म्यूजियम में जे जे स्कूल आॅफ आर्टस मुम्बई का 90 विद्यार्थियों का दल भ्रमण पर आया। इस दल का नेतृत्व प्रो राजेन्द पाली ने किया। भ्रमण दल द्वारा पोदार हवेली म्यूजियम के पौराणिक कथाओं पर आधारित भित्ति चित्रों, एवं गांधी गैलेरी, फोर्ट गैलेरी, राजस्थान लिविंग स्टाईल गैलेरी, म्यूजिकल इन्स्टरूमेन्ट गैलेरी का अवलोकन किया । भ्रमण दल द्वारा पोदार हवेली म्यूजियम के रख-रखाव और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।  गाईड राहुल सिंह व सुनील शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को भिति चित्रों और पोदार हवेली म्यूजियम की गैलेरियों की विस्तृत जानकारी दी गई। 



Share This