गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

झुन्झुनू जिले के जाँगिड अस्पताल को मिला ‘एनएबीएच’ का मान्यता प्रमाण पत्र

नवलगढ़ - क्वालिटी काउन्सिल ऑफ़  इंडिया से जुड़ी ‘एनएबीएच’ देशभर र के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है जिसमें झुन्झुनू जिले में जाँगिड अस्पताल, नवलगढ़ ने सभी मानकों की पालना करते हुये यह सर्टिफिकेट प्राप्त किया है
 जो कि नवम्बर 2021 तक वैद्य है नेशनल एक्रीडेशन  बोर्ड आॅफ होस्पिटल सर्विस प्रोवाइडर है जिसका उद्देष्य सभी प्राइवेट अस्पतालों में गुणवतापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है एवं चिकित्सा सेवाओं को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित  चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रदान करना है । 
डाॅ मनीष शर्मा व डाॅ मीनाक्षी शर्मा ने  गुणवतापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान कर स्वास्थ्य सेवायें बेहतर प्रदान करने का श्रेय सम्पूर्ण अस्पताल की टीम को दिया है। डाॅ दयाशंकर जांगिड़  ने बताया कि ‘एनएबीएच’ के तहत रोगियों का उपचार, उनकी सुरक्षा की सुविधाएं, उपचार के लिए निर्धारित प्रक्रियाएं, अस्पताल की वैधानिकता, अस्पताल से सम्बन्धित सभी कायदे कानून का पालन, संक्रमण मुक्त वातावरण आदि सभी तथ्यों की जांच परख कर कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही यह मान्यता प्रमाण पत्र दिया जाता है। 


Share This