नवलगढ़ -हैदराबाद में वेटनरी महिला चिकित्सक एवं टोंक में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बर्बरता पूर्वक हत्या किए जाने के विरोध में आज एसडीएम व् तहसील कार्यालय के कई कार्मिकों व् कुछ अन्य लोगो ने उपखड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा इन सभी ने प्रशासन से दोनों बेटियों के हत्यारों को फांसी देने की मांग की इस दौरान राजेश बजाड़ , अभिलाषा चौधरी ,निशा सैनी ,बिमला चौधरी , दिव्या चौधरी कुलदीप थोरी ,अशोक टेलर , ओमप्रकाश सिंघल ,सत्यवीर सिंह ,मंजूर अली सहित काफी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh