खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ ।कस्बे के वार्ड नं दो में राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को स्वेटर वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जुगल किशोर बागड़ो दिया के सौजन्य से 80 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किए गए ।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जुगल किशोर बागड़ोदिया ने कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माण से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है ।रामकुमार सिंह ने नर और नारायण सेवा बताते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अरविंद चौबे ,मुरारीलाल सिंघानिया सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।