खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। रेलवे स्टेशन के पास स्थित इच्छापूर्ण हनुमान के पौष बड़ों का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर थानाधिकारी रामस्वरूप बराला पार्षद दिलीप मीणा पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया महेश गोयल किशोर ख्यालिया सुरेश माली रामेश्वर , नरेश चौधरी, नरेश कनोई, पंडित अशोक शर्मा, सुमित, विजय नरेंद्र कमलेश शर्मा अशोक धायल ,राजेश ,ओम जी उपस्थित रहे।