Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में चतुर्थ विज्ञान प्रदर्शन का 16 जनवरी से आयोजन

नवलगढ़: दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी.बी. पोदार काॅलेज, नवलगढ़ 16 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक चतुर्थ विज्ञान प्रदर्शनी  एवं शैक्षणिक मेला का आयोजन कर रहा है, जिस में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं तकनीकी से संबंधित स्वनिर्मित माॅडल प्रदर्शित  किए जावेंगे। यह विज्ञान प्रदर्शनी  विद्यार्थियों के विज्ञान में अभिरूचि जागिृत करने में सहायक होगी। शेखावाटी क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण इस विज्ञान प्रदर्शनी  में भ्रमण कर लाभान्वित होंगे। 
इस विज्ञान प्रदर्शनी  के साथ  शैक्षणिक मेले का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को करियर से संबंधित विभिन्न ऐजेन्सियों द्वारा करियर से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जावेगा। इस मेले में दिनांक 17 जनवरी, दिन शुक्रवार को डाॅ. अजय विशिष्ठ  (मनोरोग एवं नशा  मुक्ति  विशेषज्ञों ) प्रातः 10 बजे से निशुल्क  सेवाएँ प्रदान करेंगे।जिसमें मानसिक तनाव एवं नशामुक्ति  के बारे में निषुल्क परामर्ष प्रदान किया जावेगा। यह सेवाएं नगर के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क  है।
दिनांक 18 जनवरी को डाॅ. प्रियंकाचौधरी  (स्त्री रोग विषेषज्ञ) द्वारा इस मेले में सभी को निशुल्क परामर्श  प्रदान की जावेगी ।  यह विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेला नगर के सभी नागरिकों के लिए खुला है, अतः सभी इस मेले में आमन्त्रित है।