खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविधालय में बुधवार को स्व. जुगल किशोर बरासिया की पावन स्मृति में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सयुंक्त तत्वावधान में विशाल नेत्र एवं बहु-उद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव गोपाल बरासिया थे,महाविधालय के सयुंक्त सचिव डॉ एनएल अरड़ावतिया ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविन्द सैनी, बाबूलाल डीडवानिया,सुनिता बरासिया, पुनित बरासिया, निर्वाण बरासिया, युवान बरासिया मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य डॉं. रवि शर्मा ने बताया कि शिविर में सूरजगढ़ कस्बे तथा आसपास के गावों के 820 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ पाया है। शिविर में झुन्झुनू से वरिष्ठ नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मूल सिंह शेखावत, बिड़ला सार्वजनिक हास्पीटल, पिलानी के वरिष्ठ नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉं. हरिसिंह साँंखला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉं. नितु तंवर, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह, दन्त रोग विषेषज्ञ डॉं. मोहित खेतान एवं आर.एल.जे.टी हॉस्पिटल चुडे़ला के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करण सिंह राठौड़, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. दिनेश ने अपनी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। शिविर में रोगियों को आवश्कतानुसार आंखों का ऑपरेशन, आंखों का चश्मा, कान की मशीन, शुगर व बी.पी. की जांच व दवाइयां निशुल्क सेवा के रुप में उपलब्ध करवाई गयी। इस अवसर पर समस्त स्टॉॅफ सदस्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने शिविर के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।