शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

चार्टर्ड अकाउंटेंट बना महेश दाधीच

नवलगढ़- कोठी रोड स्थित विश्व भारती शिक्षण संस्थान से अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण करने वाला होनहार विद्यार्थी महेश दाधीच ने सीए  की उपाधि हासिल की इस मौके पर सीए महेश दाधीच का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था व्यवस्थापिका किरण शर्मा ने की संस्था संचालक अनिल शर्मा ने दाधीच का साफा पहनाकर वह स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम के दौरान दाधीच ने किस प्रकार से अध्ययन किया तथा किस प्रकार यह उपलब्धि हासिल की इस पर विस्तार पूर्वक बताया दाधीच इस का श्रेय अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करवाने वाले अध्यापक अनिल भैया गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया कार्यक्रम के दौरान पीयूष पवार विनोद सैनी श्री चंद सुनील दूध पूर्णमल पूनिया तारा शर्मा प्रिया पारीक समता सैनी अनीता शकुंतला आयुषी नेहा तथा विद्यालय के होनहार विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा पायल वर्मा ने किया


Share This