Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आराध्य संत कुम्भनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर हुए कई धार्मिक कार्यक्रम

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुन्दगढ़! कस्बें के आराध्य संत कुम्भनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ समपन्न हुई। महंत अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज के सानिध्य में सोमवार सुबह समाधि पूजन, महाआरती हुई। भोग लगाकर भण्डारें का आयोजन हुआ जिसमें साधु संतों सहित श्रृदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पंडित रामू बियाला के आर्चात्व में 8 जनवरी से चलने वाला हवन  पूर्णाआहूति के साथ समपन्न हुआ। इस मौके पर रंग बिरंगी रोशनी व फूल मालाओं से सजावाट की गई। 
रविवार रात्रि को मोतीनाथ, मुक्तिनाथ, रविनाथ, आकाशनाथ, शीतल नाथ, मोहननाथ, गंगानाथ महाराज  सहित अन्य संतों के  मुखारबिन्द से भजन संध्या हुई। जिसमें संतों ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए। भोर तक भक्तो ने भजनों के आन्नद लिया। देश के विभिन्न स्थानों से पधारें संतों को शाॅल, माँ कामक्षा का चित्र एवं दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया गया। दो दिवसीय चलने वाले एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा एवं इलेक्ट्रोहोम्यो शिविर में डाॅ. नन्दकिशोर कुमावत, डाॅ. गुलाब नबी, डाॅ. आशीष, डाॅ आर एन वर्मा, डाॅ. अशोक दानोदिया, डाॅ. लीलाधर सोनी, एवं टीम योगवंशम् जयपुर की डाॅक्टर्स अपनी सेवाएं दी।  शिविर में 245 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में आए मरीजों को आवश्यक परामर्श, दवाईया एवं ईलाज निशुल्क किया गया।  शिविर में सेवाएंँ देने वाले डाॅक्टर्स सहित कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर घनश्याम खादीवाला, रजनीश पाण्डे, गोपी सैनी, नरेश कनोई, शरद तिवाडी,  सुरेश सैनी, मुकेश बियाला, मतादीन शर्मा, राकेश टेलर, सावंरमल कुमावत सहित बडी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।