नवलगढ़ -आज झाझड़ रोड स्थित खटीकों की बगीची स्थित श्री पी. एस. दायमा मैरिज बैंकट हॉल पर खटीक समाज नवलगढ़ के दोनों मोहल्ले की मीटिंग भंवर लाल जी तोसावड़ा के मुख्य आतिथ्य में जगदीश प्रसाद जी चावला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दायमा परिवार के स्वर्गीय श्री फूल सिंह जी दायमा की स्मृति में श्रीमती तीजा देवी दायमा के द्वारा बनाए गए मैरिज बैंकट हॉल एवं गार्डन का उद्घाटन तथा मूर्ति के अनावरण के संबंध में सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई। गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा के ने बताया कि इस अवसर पर खटीक समाज के दोनों मौहल्लो की एक आम सभा आयोजित की गई जिसमें 4 जनवरी को दोपहर में आयोजित होने वाले मैरिज बैंकट हॉल के उद्घाटन एवं स्वर्गीय श्री फूल सिंह जी दायमा की मूर्ति अनावरण समारोह में सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक संपत चावला,सांवर मल दायमा, महावीर नागौरा, पार्षद विकास सांखला, पार्षद राकेश दायमा, सांवरमल असवाल, हंसराज चावला, झाबरमल चावला, राजेंद्र सांखला, नरोत्तम सांखला, राकेश डीलर, विनोद दायमा, नाथूराम दायमा, कैलाश संभरिया मुकेश चौहान, नथुराम दायमा, कन्हैया चावला, बीरबल सांवरिया, गणेश सांखला, खटीक समाज छोटा मोहल्ले के अध्यक्ष जगदीश दायमा, विजय चावला, सुनील सामरिया, रामअवतार चावला, अशोक चावला, रवि चौहान, दिन दयाल चावला, भगवानाराम चावला, विद्याधर सांखला, विजय कुमार दायमा, अखिलेश कुमार चावला, राजेश चौहान, कपिल नागोरा, सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि नवलगढ़ का सबसे बड़ा व निःशुल्क मैरिज बैंकेट हॉल का निर्माण भामाशाह श्री सुशील दायमा, सुरेंद्र दायमा के आर्थिक सहयोग से माता श्रीमति तीजा देवी की प्रेरणा से अपने पूर्वजो की जन्मभूमि नवलगढ़ में बनाया गया है जिसका उद्घाटन समारोह 4 जनवरी 2020. शनिवार को दोपहर 1 बजे आयोजित होगा जिसमें खटीक समाज के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिले और प्रदेश के कोने - कोने से खटीक समाज के लोग शिरकत करेंगे।
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel