चूरु जितेश सोनी ।महीने की पहली तारीख को नव वर्ष के अवसर पर चूरू साइकिल क्लब द्वारा नो व्हीकल डे मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ जे बी खान ने बताया कि इसका आयोजन पूरे जिले भर में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर संदेश नायक, जिला पुलिस अधीक्षक तेजेस्वनि गौतम, डॉ प्रशांत शर्मा, सांवर गुर्जर, रविन्द्र बुडानिया, डॉ बी एल मेहरा, सोमेश शर्मा, सहित अधिकतर अधिकारी, कर्मचारी बिना वाहन या साइकिल से अपने कार्य स्थल पर पहुंचे। जिला कलेक्टर का सभी कर्मचारियों ने गुलाब का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। डॉ खान ने ये भी बताया कि चूरू साइकिल क्लब के सदस्यों द्वारा साइकिल से चूरू शहर का भ्रमण कर आमजन को पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए नो व्हीकल डे अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सदाम हुसैन, वसीम खान, विक्रम बैदा, पवन कस्वां, राकेश गोदारा, नसीम खान सहित क्लब के सभी सदस्य शामिल रहे।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu Distt
Churu News
Latest
Social