चूरू, जितेश सोनी । रतननगर. कस्बे में रतननगर सेवा संघ ने नववर्ष 2020 का स्वागत सेवा कार्य से किया।
सदस्यों ने बुधवार को सिद्धपीठ औंकार आश्रम में कबूतरों को चुग्गा दाना डालकर तथा कामधेनू गौशाला में आए असहाय व पीड़ित गौवंश के लिए एक स्वामणी कर कार्य की शुरूआत की। इन कार्यों में संघ सदस्यों ने कामधेनू गौशाला में आए असहाय व पीड़ित गौवंश के लिए हर माह मे एक स्वामणी तथा सिद्धपीठ औंकार आश्रम में पक्षियों के लिए प्रतिदिन के लिए आश्रम के पूजारी विष्ण्ुा शर्मा को 7 क्विंटल चुग्गा दाना भी उपलब्ध करवाया गया। यह पूरा खर्च रतननगर. सेवा संघ के प्रवासी व अप्रवासी मित्रों की ओर से एकत्रत कर किया गया है कस्बे में मौजूद संघ के सदस्य सेवाकार का कार्य करेंगे व अप्रवासी मित्र भी समय-समय पर अपनी उपस्थििति की कोशिश करेगें तथा पूण्य कार्य में सेवा सहयोग जारी रखेंगे।