खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर -आदर्श जाट महासभा के प्रदेश कार्यालय में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व आईजी बी. आर. ग्वाला थे विशिष्ठ अतिथि डॉ बजरंगलाल फकरालिया कृषि डॉयरेक्टर, एन. एल. धायल पूर्व निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो, सुमित्रा सिंह एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट थे। इस अवसर पर सविता चौधरी अध्यक्ष किसान यूनियन,प्रदेश संयोजक हवा सिंह बुगालीया, इन्दिरा लांबा उपाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा,पूर्व जिला प्रमुख अजमेर रामस्वरूप सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस उपलक्ष्य पर प्रदेश अध्यक्ष भेरू राम डागर ने कार्यकारिणी विस्तार के तहत सुभिता सीगड़ को महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया