मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

आतिशबाजी के साथ ही 25वें शेखावाटी उत्सव का हुआ समापन

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को अतिथियों ने दिये पुरस्कार।
परसरामपुरा में बनेगी डिफेन्स एकेडमी:ः शर्मा
नवलगढ़! शेखावाटी उत्सव का रविवार शाम को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ की धरती वीरों और भामाशाहों  की भूमि है। यहां के जन्मे प्रवासी भारतीय अपने नवलगढ़ के विकास के लिए हमेशा  तैयार रहते है। वो समय समय पर नवलगढ़ में हमेशा  जनहित के कार्य करवाते रहते है। उन्होने कहा कि आने वाले बजट में नवलगढ़ क्षेत्र के परसरामपुरा में डिफेन्स एकेडमी खोली जायेगी, जिससे नवलगढ़ के युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी में काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, समाज सेवी कैलाश  चोटिया तथा सिंगापुर निवासी व डूण्डलोद प्रवासी भामाशाह  सुभाष चन्द्र कौशिक  बतौर अतिथि थे। इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति कमल मोरारका तथा उनकी धर्मपत्नी भारती मोरारका, ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा, मोरारका फाउंडेशन  के डायरेक्टर मुकेश  गुप्ता, जीएम काॅर्डिनेषन वद्र्यमान बापना, शेखावाटी उत्सव समिति के संयोजक सत्यवीर बेनीवाल, डाॅ. दयाशंकर  जांगिड़, ओमप्रकाश  चोबदार, मेजर डी.पी. शर्मा, नौरंग सिंह दूत बसावा, सहित अनेक लोग उपस्थित थें। 


मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 25वें शेखावाटी उत्सव का रविवार को देर शाम आतिषबाजी के साथ समापन ही समापन हो  गया। इस दौरान जयपुर के प्रसिद्ध शोरगरों द्वारा आकर्षक आतिशबाजी  की गई। जिसमें पुरा शहर रोशनमय  हो गया। पिछले पांच दिनों से चला शेखावाटी उत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पांचवे दिन ग्रामीण तथा शहरी महिलाओं द्वारा रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण महिला टीम ने प्रथम स्थान पाया। इसी प्रकार सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में महिला मटका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान ममता देवी तथा द्वितीय स्थान सरोज चोबदार व निशा  सिगड़ ने तृतीय स्थान पाया। इसके बाद ग्रामीण व शहरी महिलाओं द्वारा मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रेणु जागृत प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर अनु कुमावत व तृतीय स्थान पर अंजना रही। हैण्डीक्राप्ट प्रदर्शनी  में पूजा प्रथम, कल्पना द्वितीय व हंषा तृतीय स्थान पर रही। बंधेज प्रदर्शनी  में किरण प्रथम स्थान पर, मंजू द्वितीय स्थान पर व शांति तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही ग्रामीण टीमों द्वारा सतौलिया खेल का आयोजन हुआ, जिसमें पूनियां का बास टीम विजेता रही तथा उप विजेता कल्याणपूरा टीम रही व बिरोल टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूली टीमों द्वारा सीनियर वर्ग सतौलिया खेल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिन्स स्कूल बसावा प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर प्रेरणा स्कूल रही। शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट में मिस/मिसेज शेखावाटी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें आशा  जांगिड़ प्रथम तथा गीता द्वितीय व कंचन डिगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में दिनेश  कुमार व जयप्रकाष सैनी ने जज की भूमिका निभाई। इसके बाद महिला नृत्य प्रतियोगिता में ममता प्रथम तथा अनिता द्वितीय व संतोष तृतीय स्थान पर रही, जिसमें जयप्रकाश  सैनी तथा वेदांगी ने जज की भूमिका निभाई। इसके साथ ही योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरव ने तथा द्वितीय स्थान अक्षय कुमार ने व तृतीय स्थान मोहित जागृत ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में योग प्रशिक्षक  मदनपुरी गौस्वामी, विनोद सुण्डा व मनोज सैन जज रहे। इसके बाद सेल्टी प्रतियोगिता का अयोजन हुआ। जिसमें ज्योति जांगिड़ प्रथम, करण सिंह राजपूत द्वितीय व पिंकी सेवदा तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में दिनेश  कुमार तथा जयप्रकाश  ने जज की भूमिका निभाई। 


अतिथियों ने विजेताओं को दिये पुरस्कार 
शेखावाटी उत्सव का पांच दिन बाद रविवार शाम को पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने जैविक खेती करने वाले किसानों, साईकिल रेस में विजेता प्रतिभागियों तथा खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का प्रषस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर जैविक खेती करने वाले कारी के धायलों का बास निवासी किसान बलबीर सिंह धायल को प्रथम पुरस्कार दिया गया, इसी प्रकार सोटवारा के सत्यवीर सोहू, देलसर खुर्द के धर्मवीर, धायलों का बास के कृपाल, कारी के रामनिवास, सिरियासर के विजय लोयल, कसेरू के रणजीत सिंह, धायलों का बास के बनवारी लाल, सीथल के मनीराम, सांगासी के सांवत राम बुरी, सोटवारा के मुकेष महला इत्यादि जैविक उत्पाद वाले किसानों को पुरस्कृत किया। 

समारोह के दौरान डाॅ. अनिल शर्मा, कवि हरिष हिन्दुस्तानी, सुरेष जांगिड़, जगमाल नेहरा आदि की देखरेख में कार्यक्रम संचालित हुआ। शेखावाटी उत्सव समिति के सह संयोजक अनिल सैनी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। 


Share This