शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

25वें शेखावाटी उत्सव का विधिवत् उद्घाटन आज

फाल्गून धमाल के साथ होगा आगाज   
नवलगढ़। मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 25वें शेखावाटी उत्सव का शंखनाद शुक्रवार को किया जायेगा । उद्घाटन समारोह मे क्रिकेट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री कमल मोरारका जिला कलेक्टर उमरदीन खान,विधायक डा.राजकुमार शर्मा  ,नगरपालिका चेयरमेन सुरेन्द्र सैनी, उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा  बतौर अतिथि होगें । उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न तरह की राजस्थानी झांकिया निकाली जायेगी । इस दौरान स्कूली बच्चो द्वारा विभिन्न तरह के कला प्रदर्षन होगें । समारोह का शुभारम्भ डफ बजाकर तथा फाल्गून की धमाल के साथ किया जायेगा । इसके अलावा विभिन्न तरह के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेगंे । 

आॅर्गेनिक फूड बाजार का किया उधघाटन
गुरूवार को आर्गेनिक फूड बाजार का उधघाटन किया गया । फूड बाजार मे   दक्षिण भारतीय, चायनीज, पंजाबी एवं राजस्थानी लजीज एवं आॅर्गेनिक व्यंजन सहित अनेक प्रकार के खाने-पीने की चीज देखने को मिली। कार्यक्रम मे श्रीमती भारती मोरारका, महेश सहगल, रवि जैन तथा मोरारका फाउण्डेशन के ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा बतौर अतिथियों ने उधधाटन किया ।  
मोरारका शेखावाटी  फैस्टीवल मे अनेक तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्द्याटन किया गया। जिसका उद्द्याटन नगरपालिका चैयरमेन सुरेन्द्र सैनी, उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, तहसीलदार कपिल उपघ्याय एवं समाज सेवी कैलाश  चोटिया बतौर अतिथि थे। उद्घाटन मैच हरदड़ा खेल से शुरू हुआ। जिसमे सीनियर वर्ग के हरदड़ा खेल में प्रेरणा स्कूल विजेता रही तथा आस्था पब्लिक स्कूल उप विजेता रही है। इसके साथ ही जूनियर वर्ग हरदड़ा में ग्लोबल एकेडमी स्कूल विजेता रही तथा प्रेरणा इंगलिश स्कूल उप विजेता रही है।
शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के फाईनल राउण्ड प्रतियोगिता मंे नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग  में प्रथम स्थान पर चारू पाराषर , द्वितीय स्थान पर ऋषिका  शर्मा , तृतीय स्थान आरव शर्मा पर रहे है। नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष कुंदरा, द्वितीय स्थान पर अल्ताफ, तृतीय स्थान ऋषि पर रहे है। नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका जसयप्रकाश  सैनी तथा मंयक चैबदार रहे। इस कार्यक्रम प्रभारी दिनेश  कुमावत रहे।




Share This