नवलगढ़: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित डाॅ. रामनाथ ए. पोदारहवेली म्यूजियम को फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ने राजस्था नलिविंग स्टाइल गैलरी, गांधीगैलरी, सहित सभी गैलरियों का भ्रमण किया और कहा कि बेहद नायाब कारीगरी व कलाकारी से सुशोभित पोदार हवेली म्यूजियम देखकर अभिभूत हँू व इन कलाकारों को जिन्होंने यह स्थापित की व जो, अब सम्भाल रहे हैंउन्हें मैं नमन करती हूँ। पोदार हवेली म्यूजियम के रख-रखाव पर पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमारआर. पोदार ने आभारजताया। पोदार हवेली म्यूजियम के भित्ति-चित्रों को संजोये रखने में लगे चित्रकार भैरूलाल, स्वर्णकार का भी आभार व्यक्त किया कि इन्होंने इन भित्ति-चित्रों को सजीवता दे रखी है।इस दौरान पोदार हवेली म्यूजियम के गाईड राहुल सिंह व सुनील शर्मा ने इनका स्वागत किया।
Categories:
Education
Entertenment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh