मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अद्भुत ऊँट-घोड़ी नृत्य का प्रदर्शन

नवलगढ़ -25वाँ शेखावाटी उत्सव 2020 में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रोहिताश  कुल्हरि, कुल्हरिया का बास, बीबासर द्वारा ऊँट-घोड़ी नृत्य का शानदार प्रदर्शन  किया गया। पिछले 24 वर्षाें से लगातार इनके द्वारा शेखावाटी उत्सव के दौरान ऊँट-घोड़ी नृत्य का प्रदर्षन किया जा रहा है। इस वर्ष भी ऊँट-घोड़ी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन  किया गया, कार्यक्रम दौरान उपस्थिति अतिथियों और क्षेत्रवासियों ने ऊँट-घोड़ी नृत्य के इस अद्भुत प्रदर्शन  की सराहना की।



Share This