बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

पोदार काॅलेज, नवलगढ़ का उन्नत भारत अभियान में योगदान।


नवलगढ:ःउन्नत भारत अभियान के तहत सेठ ज्ञानीराम बंषीधर पोदार महाविद्यालय, नवलगढ ने ग्रामीण क्षेत्र में मंथन कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत माता सी. सै. स्कूल, परसरामपुरा में संगोष्ठी काआयोजन किया गया।स्कूली छात्रों के साथ पोदार काॅलेज के सहायता से उन्नत भारत अभियान के तहत जल संरक्षण, जैविक खेती, बुनियादी षिक्षा पर कार्य की आगामी योजना बनाई गई। कार्यशाला  में स्कूल के प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री दीपचन्द जांगीड तथा प्राचार्य श्री हेतराम चाहर ने ग्रामीण विकास के लिए छात्रों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही पुराने जोहड़ों का जीणोद्वार करने का सुझाव दिया। उन्नत भारत अभियान, पोदार काॅलेज के समन्वयक डाॅ. दाऊलाल बोहरा ने गांवों में बिजली के आपूर्ति के लिए वैकल्पिक लैम्प, जैविक खेती के महत्व को समझाया। कार्य के सह संचालक डाॅ हर्षित शर्मा ने पोदार काॅलेज में सामाजिक सरोकारिता तथा शिक्षा  गुणवता पर व्याख्यान दिया।
पोदार काॅलेज के प्राचार्यडाॅ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों के नैतिक कर्तव्यों के जुड़ाव एवं सामाजिक विकास में उनके द्वारा उनके लगाव की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।


Share This