शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

पोदार जी.पी.एस. के विद्यार्थियों ने शेखावाटी उत्सव में लहराया परचम।

नवलगढ़ कस्बे के पोदारजी.पी.एस. के विद्यार्थियों ने 13 फरवरीसे 16 फरवरी तक आयोजित 25वीं शेखावाटी उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल प्राप्त किये। प्रभारी श्री जयप्रकाश  सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नृत्य की विभिन्न प्रतियोगिताओं में ऋषिका शर्मा, प्रिंस कक्षा छः, मानवी कक्षा-तीन, ऋषिका चावला व आशीष  कक्षा-सात, आयुषी  ख़ुशी , अमान कक्षा-आठ, निनि व डोबिन कक्षा-नवीं के विद्यार्थियों ने सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन  किया। इन सभी विद्यार्थियों का विद्यालय परिसर में प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा ने उत्साहवर्धन किया। पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया ऐसी प्रतियोगिता ओं में भाग लेने से बालकों का संर्वांगीण विकास होता है।


Share This