नवलगढ़ः-पानाबाई पोदार सीनियर सकैण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों नें 13 फरवरीसे 16 फरवरी तक आयोजित 25 वें शेखावाटी उत्सव 2020 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल प्राप्त किये। प्रभारी सुरेन्द्र सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में सृष्टि शर्मा ने गोल्डमेडल, चित्रकला प्रतियोगिता में मनीष चेजारा ने सिल्वर मेडल, मेहन्दी प्रतियोगिता में राधा टेलर ने सिल्वर मेडल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिमानी जड़िया ने सिल्वर व जयवीर सीगड़ ने ब्राॅन्ज मेडल, सतौलिया खेल में जूनियर छात्रा वर्ग टीम ने सिल्वर मेडल व ईमानदारी से रूपये लौटाने पर इंजमाम ने गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया।इन सभी विद्यार्थियों का विद्यालय परिसर में प्राचार्य डाॅ मोहन सिंह ने उत्साहवर्धन किया । पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम डी शानभाग ने भी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री कान्ति कुमारआर. पोदार व ट्रस्टी वेदिका पोदार ने मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को बधाई देते हुए बताया कि ऐसी विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने से विधार्थियों का बौद्विक, मानसिक व शारिरिक विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों को आवश्यक रूपसे सम्मिलित होनाचाहिए जिससे इनका सर्वागीण विकास हो सकें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh