शेखावाटी उत्सव में विभिन्न तरह के प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है।
नवलगढ़! मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 25वें शेखावाटी उत्सव का शुक्रवार को ढ़फ बजा कर विधिवत् उद्घाटन किया गया। शेखावाटी के प्रसिद्ध धमाल और ढफ कलाकारों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह मे क्रिकेट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमल मोरारका, श्रीमती भारती मोरारका, उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, संजय बासोतिया, तहसीलदार कपिल व्यास, डाॅ. दयाशंकर जांगिड, कैलाश चन्द यादव, कुंज बिहारी अग्रवाल, महेश सहगल, रवि जैन, राजेन्द्र शर्मा, दलीप कुमार चोखानी, भरत मोरारका, कैलाश चोटिया आदि वतौर अतिथि थे।
उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न तरह की राजस्थानी झांकिया निकाली गयी, जिसमें स्कूली बच्चो द्वारा विभिन्न तरह के कला प्रदर्शन किया गया। बैण्ड की धून पर विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा ऊँट-घोड़ी तथा अन्य प्रकार की झांकियां निकाली गयी। शेखावाटी उत्सव के संयोजक सत्यवीर बेनीवाल ने बताया कि शेखावाटी उत्सव का 16 फरवरी आतिशबाजी के साथ समापन होगा। इस फेस्टिवल में शेखावाटी के अलावा प्रवासी भारतीय भी भाग ले रहे है। इस मौके पर समारोह के दौरान सह संयोजक अनिल सैनी, सुरेश जांगिड, अनिल शर्मा, हरीश हिन्दुस्तानी आदि ने संचालन व निर्णायक की भूमिका निभाई। उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति व राजस्थानी गीतों पर जोरदार सांस्कृतिक प्रोग्राम पेष किया।
फेस्टिव मेले में चला रहा है प्रतियोगिताओं का दौर
मोरारका शेखावाटी फेस्टिवल मे शुक्रवार को अनेक तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूलों द्वारा राउण्डर बल्ला तथा ग्रामीण टीमों द्वारा हरदड़ा खेल आयोजित किये गये। स्कूली खेल में सीनियर वर्ग राउण्डर बल्ला में प्रेरणा स्कूल विजेता रही तथा प्रिन्स एज्युकेशन स्कूल, बसावा उप विजेता रही है। इसके साथ ही ग्रामीण खेल हरदड़ा मंे पूनियां का बास टीम विजेता, कल्याणपुरा टीम उप विजेता तथा बीदसर टीम को सान्तवना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी। जिसमें प्रिन्स स्कूल बसावा, आदर्ष उ.प्रा.वि. नवलगढ़, प्रेरणा स्कूल, बेलाबाई स्कूल, विश्व भारती स्कूल, रा.उ.प्रा.वि. गणेश पुरा व एस.एन विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही जे.पी. मोदी, झुन्झुनू व आदर्ष बाल निकेतन, झुन्झुनूं द्वारा शानदार बैण्ड प्रतियोगिताऐं प्रस्तुत की गयी। इसके साथ ही शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम स्थान पर हर्षित तथा द्वितीय स्थान पर दिव्यांषी व तृतीय स्थान सोनाक्षी रही। कविता प्रतियोगिता में जज की भूमिका अमित सुरोलिया तथा संगीता भातरा ने निभायीे। इस कार्यक्रम के प्रयोजक कलाम कोचिंग क्लासेस, पुरस्कार आयोजक आस्था काॅर्मस एकेडमी सीकर, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश कुमावत व कार्यक्रम इन्चार्ज जयप्रकाश सैनी ने सहयोग किया।
Categories:
Entertenment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh