नवलगढ़ - तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने कोरोना वायरस के इफेक्ट के चलते नवलगढ़ की जनता से एक नम्र निवेदन किया है की आप लोगों का यदि व्यक्तिगत या सार्वजनिक कोई भी कार्य तहसील कार्यालय सेे संबंधित है तो उसे व्हाट्स अप पर अवगत करा दें मेरा व्हाट्सअप और मोबाइल नंबर 9680447574 है । आपके कार्य को बिना चक्कर ऑनलाइन निस्तारित करा दिया जाएगा। आप अनावश्यक कार्यालय में नहीं आए। भीड़ से बचें । आज पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित है मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले अन्यथा अपने घर पर रहे।
मेरे कार्यालय के मेल आईडी
tdr.nwh@gmail.com पर अपनी समस्या भेज सकते हैं ।