Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आशा का झरना में जन्मदिन मनाया

नवलगढ़ -अलायन्स क्लब मानव के सदस्य सहप्रान्तपाल सुरेन्द्र ख्यालिया के पुत्र योगेश  ख्यालिया का जन्मदिन अलायन्स क्लब आशा का झरना के दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहप्रान्तपाल व आशा का झरना के निदेषक सुदीप गोयल ने की तथा मुख्य अतिथि डाॅ दयाशंकर  जांगिड थे। विषिष्ट अतिथि रामप्रताप सिंह महण बलवंतपुरा थे। 
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आशा का झरना के विद्यार्थियों द्वारा योगेश  ख्यालिया को उपहार भेंट किये। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने योगेश  को उपहार भेंट किये। सभी अतिथियों ने योगेश  को जन्मदिन पर बधाई दी। योगेश  द्वारा सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों  तथा अतिथियों को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर सुरेन्द्र ख्यालिया, विनोद कुमार सैनी व संस्था व क्लब के सदस्य, अध्यापक मौजूद रहे। आपका यह जन्मदिन दूसरी बार इसी संस्था में मनाया है।