झुंझुनू -वर्तमान मे भारत देश में नोवोल कोरोना वायरस (Covid-19) की महामारी एवं पूरे देश मे लॉक डाउन के कारण आर्थिक एवं वित्तीय समस्या से झूझते हुए नागरिकों की समस्या को देखते हुए झुन्झुनूं जिले के कस्बा बगड़ मे इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड की बगड़ गैस सर्विस की ओर से संजय बागोंरिया ने नेक पहल करते हुए माननीय मुख्य मंत्री सहायता कोष में एक लाख रूपयें की राशि का चैक जिला कलेक्टर महोदय उमरदीन खान को भेंट किया। इस अवसर पर एजेन्सी के संजय बागोरिया, जिला रसद अधिकारी अमृतलाल, इंजी. ईश्वरलाल बागोरिया उपस्थित थे। गैस एजेन्सी के संजय बागोरिया बगड़ के निकट गांव जयपहाड़ी के रहने वाले हैं जिन्होंनंे अपनी माता श्रीमती रामप्यारी बागोरिया की पहल पर बी.पी.एल. परिवारो को निःशुल्क 5-5 किलो के आटे के पैकेट वितरित किए जिस पर संजय बागोरिया ने बताया कि इस प्रकार गाँव व प्रदेश की सेवा करने से सकून महसूस होता है।
Categories:
Bagar
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest