डूंडलोद । डूंडलोद समाजसेवी एवं व्यवससायी सुभाष चन्द्र भूत के सौजन्य से सरपंच हरफूल पूनिया ने अस्पताल,बस स्टेण्ड, सैनीपुरा,किले,मुख्य बाजार,मस्जिद के पास सहित पूरे गाॅव में सोडियम हाइपो क्लोराड घर घर जाकर छिड़काव करवाया । सुभाष चन्द्र भूत ने बताया कि इस कोरोना महामारी में सम्पूर्ण वायरस का विनाश के लिए पूरे गाॅव में एक साथ दो मिशीनों के साथ करवाया गया,ताकि कोई स्थान वंचित नही रहे। सोडियम हाइपो क्लोराड़ छिड़काव के लिए जयपुर से मशीन मगवाई गई और डूण्डलोद के रवि नायक,बंटी नायक, लीलू नायक,सजय नायक,उप सरपंच मुकेश शर्मा,दिपक तंवर,शुभम,अजय मिश्रा,उमेश शर्मा,विजेन्द्र कस्वा,पूरमल सैनी आदि युवाओं के सहयोग से छिड़काव किया गया।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social