सोमवार, 27 अप्रैल 2020

CHURU -होम्योपैथिक दवा का वितरण

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। जिला नोडल होम्योपैथिक ऑफिसर डॉ. नवीन कुमार बेनीवाल ने होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग से प्राप्त आर्सेनिक अलबम 30 होम्योपैथिक दवा के 305 किट कोविड-19 के मध्यनजर सरदारशहर ब्लॉक के सभी वृद्ध, मरीज, युवा व एएनसी व्यक्तियों को वितरण हेतु सोमवार को सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा को प्रदान किये।
सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सरदारशहर) को निर्देशित किया है कि प्रत्येक व्यक्ति को पांच गोली माह में सिर्फ एक बार दी जानी है। दुबारा एक माह बाद रिपीट कर सकते हैं।


Share This