नवलगढ़। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार रंगा पिछले एक महीने से अपने घर नहीं गए है कारण देश में लॉक डाउन साथ ही नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा पूरी तरह अलर्ट है उन्होंने नवलगढ़ में कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया। जो देश में एक मिसाल बन चूका है की कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं रहना चाहिए है। किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी व् समस्त नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा बेसहारा पशु पक्षियों के लिए दाने ज्वार, बाजरा, हरा चारा व् सूखे चारे की नियमित व्यवस्था की जा रही हैं। पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे है उसके साथ ही शहर के प्रत्येक व्यक्ति तक राशन सामग्री पहुंचाना और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था निश्चित करना और ऑफिस में दैनिक कार्य को अंजाम देने का काम के साथ ही यहीं से 40 किलोमीटर दूर घर की व्यवस्था देखना । ईओ राकेश कुमार ने बताया की जब तक इस महामारी से निजात नहीं मिलेंगी और राज्य सरकार के निर्देश के बाद ही घर जाएंगे। साथ ही सभी कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा की पूरी सावधानी के साथ कार्य को अंजाम देवें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social