नवलगढ़ -भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा चल रही जनता रसोई के 11 वे दिन मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि कुल 1550 भोजन पेकिट नर नारायण को पहुंचा पाये ।
भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया आज सुबह जनता रसोई के कार्यकर्ताओं ने विश्व के कल्याण की कामना हेतु हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ पंडित राजेश शर्मा के सानिध्य में किया । आज जनता रसोई में महंत रवि नाथ महाराज बिसाऊ ने जनता रसोई में पधारकर अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं भामाशाह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही सभी से अपील कि सरकार द्वारा जो भी नियम बताए जाए सभी उनका पालन करे । प्रगतिशील युवा मंच के सचिव हरीश मिश्रा ने बताया जनता रसोई के द्वारा कल से शुरू की गई सेवा छाछ वितरण उन कर्मियों हेतु जो जनता की सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों को छाछ वितरण का कार्य जारी रहा आज जनता रसोई में सेवा कार्य प्रगतिशील युवा मंच के हरीश मिश्रा सुमित बसोतिया विक्रम चोटिया विवेक बिबासरिया मनीष बबलू जांगिड़ आशीष रूप दास का त्रिलोक चंद सोनी लक्ष्मीकांत सैन पंकज मिश्रा दिनेश सोनी ज्ञान प्रकाश सुरेखा अनिल जांगिड़ दिनेश चोटिया सूर्य प्रकाश पिपलवा राकेश चोबदार रितेश सराफ विजय कुमार मिश्रा नंदकिशोर महेंद्र शर्मा नंद किशोर सोनी एवं पैकिंग कार्य लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा जिसमें प्रभारी विशाल पंडित अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया धर्मेंद्र गढ़वाल मयंक सिंह चौहान मुकेश शर्मा गौरव सोनी नंदकिशोर सोनी सूर्य प्रकाश यादव अनिल सोनी अनुराग रूपदासका मुकेश कुमावत आदि ने अपनी सेवाएं दी ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh