Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#CHURU स्वच्छता सैनिको को लेकर नगरपरिषद हुई मुस्तैद

नगरपरिषद ने मंगवाये पीपीई कीट, सैनेटाईजर चैम्बर
चूरु जितेश सोनी । कोरोना जैसी संक्रमण महामारी से लडने के लिए गली-गली और शहर भर में उतरे नगरपरिषद के सफाई सैनिकों को किसी भी तरह के संसाधनों की कोई कमी नही रहने दी जायेगी। स्वच्छता सैनिकों के स्वास्थ्य के प्रति नगरपरिषद प्रशासन पुरी तरह गंभीर है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि नगरपरिषद के स्वच्छता यौद्धा उन वार्डो में भी सफाई कार्य के लिए जा रहे है जिन वार्डो को संदिग्ध क्षेत्र घोषित कर सील किया हुआ है। सभापति पायल सैनी ने तत्काल आयुक्त को निर्देश देकर उच्च गुणवता के 100 कीट पीपीई के मंगवा लिये गये है जिन्हे शीघ्र ही स्वच्छता सैनिकों केा वितरित किये जायेगे तथा 500 पीपीई कीट मंगवाये जाने का अग्रिम आदेश दे दिया गया है जो शीघ्र ही पहुंच जायेगें, साथ ही उन्होने ने बताया कि नगरपरिषद के अन्तर्गत एन0यू0एल0एम0 की महिलाओं को आॅडर देकर तत्काल बढिया गुणवता के मास्क उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जो शीघ्र ही सभी स्वच्छता सैनिकों एंव परिषद के कर्मचारियों वितरित किये जायेगें। उन्होने बताया कि नगरपरिषद द्वारा 5 सेनेटाईजर चैम्बर भी बनवाये गये है जो गुरूवार शाम या शुक्रवार सुबह तक चूरू पहुंच जायेगे। इन चैम्बर से निकलने के बाद स्वच्छता यौद्धा पूर्ण रूप से सेनेटाईज हो जायेगा, नियमित रूप से उनको यह सुविधा उपलब्ध करवायी जावेगी, साथ ही उन्होने सहायक अभियन्ता अच्युत धर द्विवेदी को निर्देशित किया है कि वे समस्त सफाई सैनिकों के घरो को पूर्ण रूप से छिडकाव करवा कर सेनेटाईज करवाये ताकि उनके परिवार के लोग भी पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सके। उन्होने बताया एक-एक बार तो स्वच्छता सैनिकों को ग्लब्स,मास्क, चश्मा उपलब्ध करवाये जा चुके है। जबकि अब शीघ्र ही इन्हे सूज, हेलमेट, सेनेटाईजर एवं मास्क आदि समस्त उच्च क्वालिटी के सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाये जायेगें। नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद ने समस्त स्वच्छता सैनिको को निर्देश जारी कर कहा है कि घर में तो मास्क लगाकर रहे एवं जब भी डयूटी पर जाये तो समस्त प्रकार के कोरोना बचाव साधनों से लैस होकर ही घर से निकले। यदि बिना सुरक्षा साधनों के स्वच्छता सैनिक डयूटी पर पाये जाते है तो नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।