राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के सहयोग से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के लिए की मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एडीएम अशोक असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला कलक्टर ने मोबाइल एटीएम वैन से खुद पैसे निकाल कर किया चौक
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की पहल पर अब कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में दूध, सब्जी, फल, गैस सिलेंडर, दवा इत्यादि की तरह एटीएम भी घर के गेट पर पहुंचेगा। ये संभव हो पाया है राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के सहयोग से। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक ने उनके अनुरोध पर मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के लिए की है। ताकि लोग अपने घर के गेट पर आई मोबाइल एटीएम वैन से पैसे निकाल सके। सोमवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और एडीएम श्री अशोक असीजा ने मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव कूुमार झालानी, वरिष्ठ प्रबंधक क्रेडिट श्री महेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक ऑपरेशन श्री रतन सिंह भी उपस्थित थे। खास बात ये भी कि मोबाइल एटीएम वैन को रवाना करने से पहले जिला कलक्टर ने खुद एटीएम से पैसे निकाल कर उसे चौक किया। जिला कलक्टर ने बताया कि ये मोबाइल एटीएम वैन कर्फ्यूग्रस्त इलाकों रूपनगर, गुरूसर, अमरसिंहवाला, लखूवाली और जोगीवाला में भ्रमण करेगी। ताकि लोग अपने घर के आगे खड़े रहकर जरूरत के हिसाब से मोबाइल एटीएम वैन से पैसे निकाल सके।
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार झालानी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अनुरोध पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय जोधपुर के बैंक अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने ये मोबाइल एटीएम वैन भिजवाई है। मोबाइल एटीएम वैन आरजे-19 जीएफ 3176 अब केवल कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में भ्रमण करेगी। गौरतलब है कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की पहल पर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पहले से ही दूध,सब्जी, फल,गैस सिलेंडर, दवा इत्यादि आवश्यक सेवाओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी करवाई जा रही है। अब एटीएम से पैसे भी लोग अपने घर के आगे ही निकाल सकेंगे।